भागलपुर, फरवरी 20 -- पूर्णिया। अभी लगातार फरवरी के अंत तक पछिया हवा चलती रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में 22 फरवरी को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा के पूर्वानुमान बताए गए हैं जबकि इसके बाद लगातार 25 फरवरी तक मौसम काफी शुष्क रहेगा और 22 फरवरी के पहले तक भी मौसम शुष्क रहेगा। सुबह शाम ठंड के आसार हैं जबकि तेज पछिया हवा के कारण दोपहर में भी ठंडक महसूस होगी। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 22 और 23 फरवरी को पूर्णिया समेत सीमांचल और पूरे पूर्वी बिहार में गरज के साथ हल्की वर्षा के आसार बताए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...