भागलपुर, जनवरी 25 -- हरदा, एक संवाददाता। कामाख्या स्थान ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध माता कामाख्या मंदिर के प्रांगण में पूजा-अर्चना के लिए पहुंची श्रद्धालु महिलाओं के साथ चैन छिनतई की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दो महिलाओं के गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गए। घटना के संबंध में रामबाग, पूर्णिया निवासी एक पीड़ित महिला ने बताया कि वह मंदिर में पूजा कर रही थी, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने झपट्टा मारकर गले से चैन छीन ली और मौके से भाग निकला। पीड़ित महिला ने अपना नाम उजागर नहीं किया है। घटना की सूचना मिलते ही कामाख्या स्थान ओपी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला से बातचीत की गई है और मामले की जांच की जा रही है। चोरों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने पूजा-पर्व के दौरान सुरक्षा व्यव...