भागलपुर, जनवरी 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार रात शहर के लाइन बाजार में एक निजी एम्बुलेंस अचानक पलट गई। इसके पलटते ही चालक फरार हो गया। संयोग से एम्बुलेंस में कोई नहीं था। सूचना पर पहुंची सहायक खजांची थाना पुलिस एम्बुलेंस को थाना ले आई। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस के नम्बर से कनेक्टेड मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने पर गुजरात के किसी महिला से बात हुई है। एम्बुलेंस को थाना लाया गया है एवं मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...