भागलपुर, जनवरी 30 -- पूर्णिया। बिजली विभाग के अभियंता रोहित कौशिक ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि गुरुवार को काली फ्लोर मिल से रजनी चौक तक सड़क निर्माण कार्य के दौरान ग्रिड पीएसएस से 11 केवी टाउन 3, टाउन 2, नेवालाल और दुर्गाबाड़ी फीडर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और मधुबनी पीएसएस से 11 केवी फीडर नम्बर चार इंजीनियरिंग कॉलेज के फीडर के निर्माण हेतु सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक शटडाउन में रहेगा । जिससे भट्टा बाजार, नेवलाल चौक, छठ पोखर, विवेकानंद कॉलोनी, रजनी चौक, खीरू चौक, रामनगर, के पी मार्केट, पॉलीटेक्निक चौक, फायरब्रिगेड, सिपाही टोला, बक्सा घाट, डी ए वी के आसपास के क्षेत्रों में 11 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...