सुपौल, जुलाई 15 -- पूर्णिया। सहकारिता विभाग के निर्देश पर जिला के सभी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लि० (पैक्स) में आगामी 15 जुलाई को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया जाएगा। पैक्सों की वार्षिक आम सभा में पैक्स के सभी सदस्यों एवं संबंधित पंचायतों के मुखिया, सरपंच सहित अन्य गणमान्य सदस्य भाग लेंगे। वार्षिक आम सभा में पैक्स सदस्यों के बीच लाभांश के वितरण सहित पैक्सों से जुड़े सदस्यता, सह-सदस्यता, शेयर प्रमाण पत्र की संख्या एवं पैक्सों के वार्षिक आय-व्यय के ब्योरे जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर पैक्स कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...