अररिया, नवम्बर 18 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के भवन देवी टोला स्थित डागा पट्टी में पुलिस ने सोमवार की संध्या छापामारी कर 12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है । पुलिस के पहुंचते ही शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी पंकज चौधरी के घर पर हाल ही में शराब की खेप पहुंची है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसके घर छापामारी की । छापेमारी के दौरान घर में रखे एक कार्टन से अंग्रेजी शराब मिली, जिसे कब्जे में लेकर थाना लाया गया। पुलिस के अनुसार शराब कारोबारी पंकज चौधरी के खिलाफ देसी और अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार से जुड़े एक दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 263/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा...