हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी। भाई-बहन के प्रेम, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार विशेष ज्योतिषीय योगों के साथ 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। वहीं पूर्णिमा का व्रत एक दिन पहले 8 अगस्त को रखा जाएगा। ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा जैसी कोई अशुभ घड़ी नहीं होगी, जिससे बहनें दिनभर राखी बांध सकेंगी। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि, सौभाग्य और शोभन योग जैसे अत्यंत शुभ संयोग बनने से यह पर्व अत्यंत फलदायक और मंगलकारी होगा। 8 और 9 अगस्त को श्रवण नक्षत्र से युक्त पूर्णिमा भी महापुण्यदायिनी मानी जा रही है। पूर्णिमा का प्रभाव 9 अगस्त को दोपहर 1:47 बजे तक रहेगा, इसलिए इस अवधि तक राखी बांधना विशेष लाभकारी रहेगा। श्रावणी उपाकर्म का श्रेष्ठ मुहूर्त 9 अगस्त को दोपहर 1:25 बजे तक बताया गया है, जिसे यज्ञोपवीत सं...