दरभंगा, अप्रैल 18 -- गौड़ाबौराम। कसरौड़ स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ पूर्णाहुति के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया। जय श्यामा माई एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा मर्मज्ञ ज्योतिषाचार्य डॉ. देव कृष्ण झा से लोगों ने भागवत की कथा सुनी। समाजसेवी विपिन पाठक ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से संपूर्ण जीवन में अलौकिक अनुभव की प्राप्ति होती है। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने के लिए सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर व आरएसएस के प्रांत प्रचारक रवि शंकर सिंह बश्निोई सहित तमाम लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...