पिथौरागढ़, फरवरी 11 -- रई गुफा मंदिर में चल रही भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सोमवार को कथा व्यास किशोर जोशी ने भागवत कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से लोगों को संसार के बंधनों से मुक्ति मिलती है। इस दौरान कन्यापूजन भी किया गया। द स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय और घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित भागवत कथा के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जग ज्योति जोशी ने बताया कि बच्चों ने 8 दिन तक शिक्षा , संस्कार और सेवा भाव को अपने अंदर जगाया। जिसका प्रभाव निश्चित ही उनकी छवि और जीवन पर दिखाई देगा। संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया कि समाज को भक्ति के मध्य से जोड़ना और एक सूत्र में बांधने का काम विगत 10 वर्षों से किया जा रहा है। आगे भी स...