चम्पावत, अप्रैल 10 -- टनकपुर, संवाददाता। मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। यहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यूपी के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में शीश नवाने पहुंचे रहे हैं। पूर्णागिरि धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। गुरुवार देर सायं पूर्णागिरि क्षेत्र में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से कुछ देर के लिए बिजली गुल रही। इस वजह से बिजली गुल होने से कुछ समय त श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली व्यवस्था सुचारू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। गर्मी की वजह से श्रद्धालु दिन के बजाय रात में दर्शन करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। 15 मार्च से शुरू हुए पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवक में कुछ कमी आई है। बताया ...