जहानाबाद, नवम्बर 27 -- जहानाबाद। पूरे देश से बाल विवाह की रोकथाम के उद्देश्य से भारत सरकार की 100 दिन की विशेष कार्ययोजना से को देखते हुए गैरसरकारी संगठन तटवासी समाज न्यास ने दावा किया है कि जहानाबाद में पूरे साल बाल विवाह मुक्त अभियान चलाया जाएगा। स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, उन धार्मिक स्थलों जहां विवाह संपन्न कराए जाते हैं, विवाह में सेवाएं देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं, और आखिर में पंचायतों व नगरपालिका वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बच्चों के खिलाफ इस सदियों पुराने अपराध का अंत सुनिश्चित किया जा सके। तटवासी समाज न्यास देश में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है।'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान के 27 नवंबर को एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर तट...