संतकबीरनगर, जून 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले का खलीलाबाद शहर भी बड़े शहरों वाली सुविधाओं में शामिल होगा। समूचे शहर में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए शहर की मैपिंग कराई जा रही है। लोगों के घरों से निकलने वाले मल मूत्र के लिए टैंक नहीं बनाना पड़ेगा। घरों को सीधे सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इससे शहर प्रदूषण मुक्त होगा और शहर में गंदगी नहीं फैलने पाएगी। खलीलाबाद शहर सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में आता है। इसकी वजह सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट की स्थापना का न होना है। एसटीपी न होने की वजह से लोगों के घरों का दूषित पानी भी सीधे आमी नहीं में मिला दिया जा रहा है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए शहर की मैपिंग कराई जा रही है। शहर में ढलान किस ओर है, इस बात की जांच की जा रही है। उसी अनुरूप सीवर लाइन बिछाई जाएगी। शहर में सीवर लाइन ब...