पटना, अक्टूबर 13 -- विधानसभा चुनाव में पूरे बिहार के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं होंगी। जल्द ही इसकी तिथि घोषित की जाएंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि 16 से 18 अक्तूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम बिहार में होंगे। उन्होंने कहा कि 15, 16,17 और 18 अक्टूबर के बीच एनडीए के उम्मीदवारों का नामांकन अपने-अपने जिलों में होगा। इस चार दिन में बिहार के विभिन्न जिलों को अलग-अलग समूहों में बांट कर नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। हर दिन प्रत्येक जिले में नामांकन सभा होगी। इस दौरान विभिन्न राज्यों के एक दर्जन मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी विभिन्न जिलों में नामांकन के दौरान जाएंगे। इसको लेकर पार्टी ने रोडम...