जहानाबाद, नवम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु के चुनावी कार्यक्रम के लिये अरवल आगमन पर अरवल सहार मोड़, उमैराबाद में दर्जनों कार्यकत्र्ताओं के साथ राजद दलित प्रकोष्ठ अरवल के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। राजद दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु के द्वारा सोहसा, चन्दा, कामता,खरसा सहित कई दलित बहुल गांवों में भाजपा भगाओ, देश बचाओ, तेज रफ़्तार, तेजस्वी सरकार, बदलो बिहार, बदलो सरकार के नारों के साथ सघन जनसम्पर्क कार्यक्रम चलाया गया ' उन्होंने कहा कि हर जगह पर सरकार एवं भाजपा के खिलाफ जनता में काफ़ी आक्रोश है ' पूरे बिहार में बदलाव की सुनामी चल रही है ' जनसंपर्क अभियान मे राजद दलित प्रकोष्ठ के महासचिव जीतेन्द्र दास,शिवकुमार पासवान, रौशन कुमार...