मुजफ्फरपुर, जून 2 -- गायघाट। प्रखंड मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष के कार्यालय का सोमवार को पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया। पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए की लहर है। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया है। इस मौके पर बीस सूत्री सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष लालबाबू सहनी, जदयू नेता प्रभात किरण, राम सज्जन राय, अभय सिंह, हुकुमदेव यादव, मो. नौशाद, मो. तमन्ने, पूर्व मुखिया रंगीला कुमारी, विद्यानंद पासवान, मृत्युंजय सिंह, गौरव गुंजन, मनीष कुमार यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...