पलामू, फरवरी 15 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में अकीदतमंदों ने समर्पण के साथ सबे-बरात मनाया। गुरुवार की रात में रोजा रखकर अकीदतमंदों ने रातभर इबादत की। मेदिनीनगर सिटी समेत पूरे जिले में गुरुवार की रात मुस्लिम समाज ने इबादत में बिताया। हुसैनाबाद प्रखंड के इमामबाड़ा वक्फ वासला बेगम में खास शब ए दारी का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों अकीदतमंदों ने शिरकत की। मौलाना सजीर रिज़वी ने मजलिस को खिताब करते हुए शबे बारात की अहमियत पर रौशनी डाली और इसे इबादत, मगफिरत और रहमत की रात बताया। मौलाना सजीर रिज़वी ने अपनी तकरीर में फरमाया कि शबे बारात खुदा की रहमतों की रात है। जब बंदों की दुआएं कबूल होती हैं और गुनाहों की माफी का दरवाजा खुला रहता है। उन्होंने कहा कि इस रात को जागकर इबादत करने, सदका देने और अल्लाह से अपनी गलतियों की माफी मांगने का बड़ा सवाब ब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.