प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- प्रतापगढ़। कंधई थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव निवासी लल्लू को हंसी मजाक में सेबू ने पत्थर फेंककर मार दिया। लल्लू की नाक से खून बहने लगा तो उसने सेबू को एक थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि इसके बाद सेबू ने गांव के बब्लल, आदिल, अन्त, लखवेंद्र सिंह और 10-12 अज्ञात लोगों को बुला लिया। लल्लू और उसके परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले में उक्त सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...