कोटद्वार, सितम्बर 28 -- 29 सितंबर सोमवार को पूरे नगर निगम क्षेत्र में सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। ऊर्जा विभाग के एसडीओ कमल सिंह ने बताया कि दीपावली से पहले पूरे क्षेत्र में लाइनों और विद्युत उपकरणों में सुधार किया जा रहा है। बताया कि इस दौरान 132 केवी उपकेंद्र जशोधरपुर सहित 40 एमवीए क्षमता के तीनों ट्रांसफार्मरो की टेस्टिंग की जाएगी। उन्होंने पावर कट खतम होने तक सभी लोगों से वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...