पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के प्रति की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। घटना ने न केवल भारतीय जनमानस को आहत किया है, बल्कि लोकतांत्रिक राजनीति की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति में विचारों का मतभेद और वाद-विवाद स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है, लेकिन किसी की माताजी के प्रति इस प्रकार की अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है। यह केवल प्रधानमंत्री के परिवार का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है। भारतीय संस्कृति में 'माँ का स्थान सर्वोपरि है और उसका अनादर किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...