पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पीलीभीत, हिटी। भीषण कोहरे के साथ शुरू हुए दिन में सर्दी ने अपना असर दिखाया। गरम लिबास में भी बर्फीली हवाओं ने नश्तर से चुभोए। इससे कटीली हवाएं सितम ढए रहीं। जिले में अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शनिवार की रात से ही घना कोहरा रहा। ऐसे में हाईवे पर चलने वाले वाहनों की संख्या बहुत ही कम रही। जो वाहन लंबे रूट पर निकले थे उनके चालकों ने हाईवे पर वाहन को किनारे लगाना ही मुनासिब समझा। हाइवे किनारे कई वाहन सुरक्षित लगाए देखे गए। घने कोहरे के साथ रविवार की शुरुआत हुई तो अपराह्न 12 बजे तक भी भोर होने जैसा आलम दिखा। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि आर्द्रता 94 से 80 रही। अनुमान है कि तापमान तो बढ़ेगा पर गलन और बढ़ेगी। वायु गुणवत्ता सूचकांक 92 दर्ज किय...