कुशीनगर, अप्रैल 29 -- पडरौना, निज संवाददाता। पिछले दिनों में होने वाली चिलचिलाती धूप से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी थी। धूप व लू के कारण लोग बीमार होने लगे थे। रविवार की रात आंधी के साथ बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। सोमवार को पूरा दिन बादल छाया रहा। इसके चलते मौसम सुहाना बना रहा। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। अप्रैल महीने में चिलचिलाती धूप तथा चलने वाली लू से लोग परेशान रहे। लगातार पारा बढने के कारण में लोगों में बेचैनी बढ गई थी। लोग बीमार पड़ने लगे थे। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया था। इसका नतीजा रहा कि रविवार की देर शाम आंधी के साथ बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इसके बाद सोमवार को पूरा दिन आस...