सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान। शहर में अवैध रूप से बिजली चलाने वाले के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा। बिजली कंपनी की टीम पूरे दिन चोरी से बिजली चलाने वालों के संभावित परिसरों की जांच करती रही। इस दौरान कई लोग बिजली चोरी करते पकड़े भी गए। सभी पर राजस्व क्षति का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। बिजली कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बिजली कंपनी का यह अभियान और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...