दरभंगा, मई 13 -- दरभंगा। विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के अति व्यस्त सड़क पर एफसीआई गोदाम के पास दिनदहाड़े चार लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी। बदमाशों ने घटनास्थल पर केवल व्यवसायियों से रुपए भरा बैग ही नहीं छीना, बल्कि विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। बदमाशों के मोड्स ऑपरेंडी को देखते हुए इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि पूरी तरह सुनियोजित तरीके से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने भी इस बात से इनकार नहीं किया कि मधुबनी के घोघरडीहा से रवाना होने के समय से ही बदमाश दोनों व्यवसायियों की रेकी कर रहे थे। दोनों व्यवसायियों ने बताया कि वे ट्रेन से दरभंगा जंक्शन पर उतरे थे। वहां से वे ऑटो से शिवधारा बाजार समिति के लिए रवाना हुए थे। उनके इस बयान से पूरा अंदेशा है कि ट्रे...