मेरठ, जनवरी 14 -- राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर मंगलवार को मासिक बैठक हुई। हस्तिनापुर क्षेत्र के महासचिव गौरव जिटौली ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पंचायत चुनावों की तैयारी जोरशोर से कर रही है। पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत किया जा रहा है। बैठक में युवा रालोद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिमन्यु ललसाना को युवा रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके अलावा विशाल मल्लापुर जिला महासचिव और चंद्रवीर फौजी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। बैठक का संचालन आतिर रिजवी ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक वीरपाल राठी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा, जिलाध्यक्ष मतलूब गौड, संगीता दोहरे, नरेंद्र खजूरी, विनय प्रधान, रणवीर दहिया, विनय मल्लापुर, मेहरपाल काकरान, अक्षय अतलपुर, आशीष उर्फ पिंटू, अजित प्रताप, अनिकेत भारद्वाज...