वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को रमना स्थित वेस्ट टु चारकोल प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन को पूरी क्षमता से प्लांट चलाने के निर्देश दिए। 600 टन प्रतिदिन की क्षमता के इस प्लांट में वर्तमान में केवल 200 टन प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण हो रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि प्लांट में मिश्रित कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। इस संबंध में नगर आयुक्त ने डोर टु डोर निकलने वाले गीले कचरे का ही इस प्लांट में निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, डॉ. नवनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...