मोतिहारी, फरवरी 26 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता। रामगढ़वा बाजार स्थित नवनिर्माण शंकर मंदिर में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को शिव भक्तो के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में कुंवारी कन्याएं, महिलाएं, पुरुषों सहित बैंड बाजा, घोड़ा, गाड़ी आदि शामिल थे। इस शोभा यात्रा में शिव भक्तो ने शिव शंकर भोलेनाथ व पार्वती मईया की जयकारा का नारा लगाते हुए पूरे रामगढ़वा बाजार का भ्रमण किया गया। यह शोभा यात्रा नवनिर्माण शिव मंदिर से निकलकर मिडिल स्कूल चौक होते हुए आगे बढ़ा। आगे बढ़ते हुए थाना होते हुए महावीर मंदिर चौक से होकर पूरे रामगढ़वा बाजार का भ्रमण करते हुए पुन: वापस नवनिर्माण शिव मंदिर परिसर में पहुंचा। इस शोभा यात्रा में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के छात्रों ने भी अपना बैंड बाजा बजाते हुए शोभा...