सीवान, अगस्त 13 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बीईओ सौरभ सुमन ने बैठक किया। बैठक में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक की प्रभार लेने व देने से संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान कैश बुक, बिल, समानों की सूची, तीन खातों का संचालन करने, विद्यालयों में विकास मद, जीओभी के तहत पचास हजार रुपए मिलेगा। जो पूरी तरह प्रभार नहीं लिये वे शीघ्र लें। विद्यालय में पठन पाठन, साफ-सफाई, एमडीएम बेहतर संचालन, तिथि भोज, ई-शिक्षा पोर्टल पर कितने बच्चे उपस्थित थे, कितने बच्चे एमडीएम खा रहे हैं। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन देने, नये प्रधान शिक्षक अपने खाते का संचालन करने पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में लेखापाल संजय गुप्ता, बिक्रम यादव, पूनम गुप्ता, डेजी कुमारी, कुम...