पीलीभीत, जुलाई 22 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल की बाइक जलाभिषेक यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में शामिल सभी लोग भगवान शिव के जयकारों के साथ ही अन्य गगनचुंबी नारे लगा रहे थे। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन यात्रा के साथ रहा। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बाइक जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। यह यात्रा स्टेशन रोड, नगर पुलिस चौकी से होते हुए माधोटांडा गोमती उद्गम स्थल पर पहुंची। वहां से जल लेकर यह यात्रा वापस पूरनपुर होते हुए सिरसा जंगल में स्थित बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पर जााएगी। यहां पर जलाभिषेक किया जाएगा। यात्रा को लेकर पूरनपुर और माधोटांडा दोनों थानों की पुलिस अलर्ट रही और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यात्रा के साथ मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...