पीलीभीत, जून 7 -- पूरनपुर। क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए। सभी का सीएचसी में उपचार कराया गया। गोला की रहने वाली नन्ही देवी अपनी नौ वर्षीय पुत्री अंशिका को लेकर अपनी बड़ी पुत्री निवासी मुजफ्फरनगर के घर आ रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही मां बेटी मैजिक से मोहनपुर चौराहे पर उतरी, तभी बाइक की टक्कर से महिला की पुत्री और बाइक सवार सुमित और जितिन निवासी पंकज कॉलोनी सहित तीनों लोग घायल हो गए हैं। दूसरे सड़क हादसों में जमुनिया निवासी करन, राजेश, संजय,राजाबाबू एवं मनोज गुप्ता और सिमरिया निवासी इंद्रजीत घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...