गंगापार, जून 23 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पूना से पहुंची दो बच्चों की मां ने जमकर हंगामा किया। उसने स्वयं को उक्त गांव के युवक को अपना प्रेमी बताया। हंगामे को देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। युवती ने कोतवाली में तहरीर दी है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत एक गांव का युवक पूणे के एक होटल में काम करता था। उसी होटल में एक विवाहिता काम करती थी। जो एक बच्चे की मां भी है। आरोप है कि युवक का उक्त विवाहिता से प्रेम संबंध हो गया और दोनों से एक माह पूर्व एक पुत्र पैदा हुआ है। इधर माह भर पहले उक्त युवक फूलपुर अपने गांव आ गया और चार जून को उसने यहां विवाह कर लिया। जब यह जानकारी उक्त महिला को हुई तो वह रविवार देर शाम दोनों बच्चों संग फूलपुर आ गई और हंगामा खड़ा करने लगी। जिसे देख ग्रामीणों का मजमा लग गया। महिला की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस न...