मेरठ, जून 7 -- रोहटा थाना प्रभारी नीरज बघेल ईद के त्यौहार को लेकर दिन रात कहीं कोई भी असामाजिक घटना ना हो जाए इसको लेकर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए देखने को मिल रहे हैं। वहीं शुक्रवार को उन्होंने पूठ गांव से गंग नहर तक पुलिस ने शुक्रवार को पैदल फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति में ईद का त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कोई भी माहौल को बिगाड़ते हुए दिखे तो तुंरत पुलिस को सुचना दें। उसके खिलाफ कठोर कार्यावाही की जाएगी। इस मौके पर पूठ चौकी प्रभारी हरि मोहन गौतम, एसआई महेश शर्मा, अभिषेक, निखिल कुमार, अनुज गिरी, कांस्टेबल विजय आदि तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...