मेरठ, नवम्बर 26 -- रोहटा। मेरठ-बड़ौत मार्ग पर पूठखास गंगनहर पुल पर मंगलवार शाम एक बार फिर से मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग गया। देर शाम से ही वाहनों की कतारें लगी गईं। सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई। एंबुलेंस के सायरन बजने के बावजूद मार्ग खाली नहीं हो सका। करीब पंद्रह मिनट बाद पूठ चौकी इंचार्ज हरिमोहन गौतम, दरोगा राहुल गुप्ता, दरोगा शिलेंद्र सिंह आदि पहुंचे और जाम खुलवाया। इसके बाद एंबुलेंस आगे बढ़ सकी। लोगों ने बताया कि विवाह समारोह में सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम और बढ़ता गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...