गंगापार, जुलाई 10 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार को महिला, पुरुष शिष्यों ने श्रृंग्वेरपुर समेत विभिन्न गंगा तट पर पहुंचकर गंगा स्नान किया। भारी आस्था के साथ गंगा स्नान करके अधिकांश शिष्यों ने अपने-अपने गुरु के घर पहुंचे। उनके चरण धोकर माला पहनाकर आरती उतारी। शिष्यों ने यथाशक्ति गुरु को वस्त्र, फल दक्षिणा आदि दान देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। नवाबगंज, लखरैंया, कौड़िहार, खागलपुर, मलाक बलऊ, आदमपुर झोखरी, बरीबोझ, सेरावां, बेरावां, मंसूराबाद, श्रृंग्वेरपुर समेत विभिन्न गांवों में श्रद्धालुओं ने भंडारा आयोजित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...