भदोही, नवम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। जिले में शनिवार को श्रीहरि प्रबोधिनी एकादशी पर्व का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान श्रीहरि की पूजा की गई। साथ ही शाम को माता तुलसी का विवाह भी। पर्व को लेकर पूरे जनपद में उत्साह नजर आया। उधर, बाजारों में गन्ना, सिंघाड़ा, कंदा और फल की जमकर खरीदारी की गई। बता दें कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर शनिवार को ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, सुरियावां, औराई समेत अन्य बाजारों में व्रती महिलाओं की भीड़ दिखी। सुबह रूक-रूक कर होती रही बरसात के बाद भी दुकानों पर महिलाओं ने गन्ना, कंद, सिंघाड़ा, फल के साथ ही पूजन सामग्री को खरीदा। एकादशी के दिन प्रात: स्नानोपरांत शालिग्राम की मूर्ति या भगवान विष्णु की धातु या पत्थर की मूर्ति के समक्ष बैठकर उनका ध्यान करते हुए मंत्र का जाप किया गया। जिले के बाबा हरिहरनाथ मंदि...