प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। मंगलवार को नागपंचमी का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। दारागंज स्थित नागवासुकि मंदिर और दरियाबाद के तक्षक तीर्थ में भोर चार बजे से ही नागदेव को दूध और लावा चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। बक्शी त्रिमुहानी से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार तक दिनभर भगवान नागवासुकि के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं, तक्षक तीर्थ में पूजन-अर्चन 'बोल बम' के जयकारों के बीच संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में बैठे दर्जनों सपेरों के पास लोग नागदेव के दर्शन को उत्सुक दिखाई दिए। नागवासुकि मंदिर परिसर में सहायक पुजारी आशुतोष त्रिपाठी की अगुवाई में सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने कालसर्प दोष के निवारण के लिए सामूहिक पूजा की। वहीं, तक्षक तीर्थ में मुख्य पुजारी रविशंकर की देखरेख में पांच आचार्यों की ओ...