भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर : एक दिसंबर सोमवार को भागलपुर से दिल्ली जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन के जाने के बाद पूजा स्पेशल सभी ट्रेनें बंद हो गई है। दुर्गापूजा, दिवाली और छठ के अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। विस चुनाव में भी लोगों को स्पेशल ट्रेनों ने राहत दी। लेकिन स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हुए। नवंबर से भागलपुर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा। पूजा स्पेशल ट्रेनों के बंद होने के बाद अब ट्रेनों में मारामारी होने लगेगी। जिसका असर भी दिखने लगा है। ट्रेनों में यात्रियों को बर्थ नहीं मिल रही है। रिग्रेट का विकल्प आने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...