गौरीगंज, अक्टूबर 7 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के दिछौली गांव निवासी हरिशंकर सिंह ने गांव के ही दो लोगों पर मां दुर्गा के पूजा पांडाल पर आरती शुरू होने से ठीक पहले मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। शिकायती के अनुसार 4 तारीख को रात्रि लगभग 8 बजे गांव में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर आरती की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान गांव के कृष्ण कुमार ने अचानक लाठी से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद केशवराम ने भी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...