गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। घंटाघर के चौपला मंदिर स्थित पूजा सामग्री की दुकान की दूसरी मंजिल पर मंगलवार सुबह आग लग गई। इससे आसपास इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल की चार गाड़ियों ने मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 10.17 बजे नगर कोतवाली स्थित फायर स्टेशन पर चौपला मंदिर में पूजा सामग्री की एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एफएसओ कोतवाली अपने साथ चार फायर टेंडर के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। मौके पर जाकर देखा तो प्रह्लाद कुमापर और मुकेश कुमार की पूजा सामग्री की दुकान के द्वितीय तल पर आ लगी हुई थी। धुएं का गुबार निकल रहा था। वहीं, आग तेजी से फैल रही थी। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे क्षेत्र में धुआ...