भागलपुर, अक्टूबर 7 -- थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति नारदपुर के सदस्य नंदू कुमार के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल का इलाज रेफरल अस्पताल में किए जाने के बाद, घायल ने थाना में ज्ञात और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि मेला के दौरान मेला परिसर में लड़की के साथ आरोपी छेड़खानी कर रहा था। समझाने पर मेरे साथ मारपीट कर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...