कटिहार, जनवरी 21 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा आगामी सरस्वती पूजा को लेकर आदर्श थाना परिसर में अपर थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा प्रखंड क्षेत्र में कुल 24 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित होने की जानकारी बैठक में दिया गया।शरारती तत्वों पर पुलिस पदाधिकारी की कड़ी नजर रहेगी। पूजा पंडाल वाले को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूट चार्ट की जानकारी देनी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता पर पूर्णतः रोक रहेगी। इस अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, मुखिया किशन देव रविदास, चंद किशोर सिंह, प्रधान सिंह, बैजनाथ ऋषि, पूर्व मुखिया...