गढ़वा, जनवरी 31 -- रमना। सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि सरस्वती पूजा आयोजन के दौरान किसी की भावना आहत नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। बीडीओ विकास पांडेय ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पूजा कमेटी के सदस्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी पूजा कमेटी के सदस्य प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित स्थल, रूट और समय की लिखित सूचना थाना को एक फरवरी को 12 बजे तक देना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही विसर्जन में शामिल व्यक्ति नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। वहीं जुलूस के दौरान हथियारों का प्रदर्शन वर्जित रहेगा। बैठक के दौरान मुखिया द...