गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर। सूर्यकुंड धाम में श्रावण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की आराधना की। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रुद्राभिषेक कर रुद्र महायज्ञ में आहुति भी डाली व आरती की। शाम को कथा वाचक पंडित अवनीश शुक्ल ने श्रद्धालुओं को शिव पुराण कथा सुनाई। शिव पुराण कथा सुनाते हुए कथा वाचक ने कहा कि शिवपूजन से भोग और मोक्ष दोनों प्राप्त होता है। शिव भक्ति से समस्त दुख दूर हो जाते हैं और लौकिक परलौकिक सुख शांति की प्राप्ति होती है। शिव में मन रमाने पर सदा उनके चिंतन करने वाले को दुख कष्ट छू भी नहीं सकते। पूर्व जन्म में दिए गए पुण्य और शिव भक्ति से पुरुषों को सुंदर भवन आभूषणों से विभूषित स्त्री, धन, संपदा, स्वस्थ शरीर, पुत्र पौत्र अलौकिक प्रतिष्ठा स्वर्ग का सुख और मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन...