मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- देवरियाकोठी। माधोपुर बुजुर्ग गांव में 30 सितंबर को पूजा-पंडाल में मंत्री राजू कुमार सिंह के समर्थक और राजद समर्थकों के बीच गाली-गलौज और मारपीट मामले में दोनों ओर से आवेदन दिया गया है। इसमें मंत्री के समर्थक अरुण कुमार राय ने 11 लोगों को आरोपित किया है। वहीं राजद कार्यकर्ता मंदीप राय ने तीन लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...