प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गणेश पूजा पंडाल में गंदा पानी भरने से लोगों में आक्रोश फैल गया। कार्यकर्ता और बाजार के दर्जनों व्यापारी थाने पहुंचे, पुलिस से शिकायत की। जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर पूजा बंद करने की धमकी दी। एसओ के कार्रवाई के आश्वासन पर लोग माने। संग्रामगढ़ बाजार में बाल गोपाल कमेटी के संयोजन में गणेश पूजा महोत्सव 19 वर्षों से हो रहा है। कमेटी के लोगों ने बताया कि तीन वर्ष से स्थानीय लोग पूजा के समय गंदा पानी पंडाल की ओर बहा देते है जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है। इस बार भी दो दिन से पंडाल में गंदा पानी आने से लोगों में आक्रोश फैल गया। कमेटी के पदाधिकारी दर्जनों व्यापारियों संग थाने पहुचे, एसओ से शिकायत की। कमेटी के लोगों ने धमकी दी कि यदि जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होता तो...