भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर। दशमी जैसे - जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ने लगी है। पूजा पंडाल मार्ग पर माकूल संख्या में सिपाहियों की तैनाती नहीं रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में दिक्कतें होने लगी है। दरअसल, पूजा पंडाल वाले मार्ग पर अन्य वाहनों का भी आवागमन होता है। इस वजह से भीड़ अधिक हो जा रही है। खासकर कोयला डिपो चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक जाने वाले रास्ते में भीड़ अधिक हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...