मोतिहारी, सितम्बर 15 -- पताही ,निज संवाददाता। पताही थाना क्षेत्र के बाराशंकर में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष के घायलों का इलाज पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया जिसमें से गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया। बाराशंकर गांव स्थित महारानी स्थान मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक पक्ष द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए मना कर दिया। दोनों पक्षो में जमकर लाठी,डंडे व लात घूंसे चलने लगे। प्रथम पक्ष के अमरेश कुमार ने थाना को आवेदन देकर दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों पर मारपीट व जाती सूचक शब्द का इस्तेमाल का आरोप लगाया । प्रथम पक्ष के पृ...