गुमला, सितम्बर 2 -- गुमला, संवाददाता । नवरात्र शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष हैं,लेकिन गुमला शहर और आस-पास के प्रखंड मुख्यालयों में श्रद्धालुओं की राह पहले से ही कठिन नजर आ रही है। इस वर्ष भारी बारिश और अधूरे विकास कार्यों ने जिले की सड़कों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और गड्ढों से भरी पड़ी हैं। ऐसे में दुर्गा पूजा पंडाल तक पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। पूजा की तैयारी फिलहाल धीमी है। अधिकांश पूजा क्लबों ने भूमि पूजन और चंदा संग्रह का कार्य शुरू कर दिया है,लेकिन पंडाल निर्माण अभी प्रारंभ नहीं हो पाया है। बावजूद इसके श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए उत्साहित हैं, परंतु सड़कों की दुर्दशा ने उत्साह में खलल डाल दिया है। जलापूर्ति के लिए खोदे गए गड्ढे,सड़क चौड़ीकरण और लगातार हुई...