गुमला, सितम्बर 3 -- गुमला, संवाददाता । गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित काली मंदिर के समीप रामनगर में श्रीआदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति वर्ष 2003 से परंपरागत रूप से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना करता आ रहा है। गुमला-जशपुर एनएच-43 के किनारे स्थापित यह पंडाल हर साल हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता है, लेकिन श्रद्धालुओं को यहां तक पहुंचने की राह आसान नहीं होती।नगर परिषद की सीमा से महज सौ गज की दूरी पर स्थित होने के कारण पूजा स्थल के आस-पास सफाई,जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं से प्रशासन और नगर परिषद पूरी तरह पल्ला झाड़ लेता है। यही कारण है कि बारिश के दिनों में काली मंदिर पुल के समीप जल जमाव की समस्या खड़ी हो जाती है। श्रद्धालुओं को गंदगी और अंधेरे के बीच होकर पंडाल तक पहुंचना पड़ता है। वहीं ट्रैफिक और पार्किंग की...