रांची, अगस्त 10 -- नामकुम संवाददाता जय माता दी क्लब नामकुम रेलवे स्टेशन राँची पुजा पंडाल क़ा भूमि पूजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूजा पंडाल बनाने हेतू विधि विधान से भूमि पूजन कर झंडा गाडा गया और विधिवत पूजा की शुरूआत की गयी। समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि सावन खत्म होने पर पूर्णिमा के अवसर पर भूमि पूजन किया गया। समिति द्वारा इस वर्स पंडाल ऑकटोपस के प्रारूप में बनाया जा रहा है जिसमें मां विराजेगी। श्री , सिंह ने बताया की पंडाल भव्य बनाया जाएगा जो अपने आप में अद्वितय होगा। 9 अगस्त नामकुम 1 पी, जय माता दी क्लब नामकुम रेलवे स्टेशन द्वारा पंडाल निर्माण हेतू भूमि पूजन करते समिति के लोग, 9 अगस्त नामकुम 2 पी,जय माता दी क्लब नामकुम रेलवे स्टेशन द्वारा बनाया जाने वाला ऑकटोपस का प्रारूप,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...