सुल्तानपुर, अगस्त 26 -- सप्ताह भर रहेगी गणेश उत्सव की धूम लोगों ने घरों में भी स्थापित की भगवान गणेश की प्रतिमाएं सुलतानपुर, संवाददाता जिले में गणेश महोत्सव का मंगलवार को आगाज हो गया। देर रात तक शहर के पूजा पण्डालों में प्रतिमाओं को स्थापित करने का क्रम जारी रहा। बुधवार को प्रतिमाओं के नेत्रपट खुलने के बाद दर्शन व पूजन-अर्चन शुरू हो जायेगा। जनपद में गणेश महोत्सव की धूम करीब एक सप्ताह तक चलेगी। गणपति महोत्सव को लेकर प्रशासन के साथ-साथ आयोजक भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है। गणेश प्रतिमा को लेने के लिए मूर्तिकारों के पास भीड़ जुटने लगी है। गाजे-बाजे के साथ किशोर, युवा व महिलाएं रथ व वाहन लेकर गाजे-बाजे के साथ विध्नहरता को लेकर पंडाल व घर पंहुच रहे हैं। बुधवार को नेत्र प्रतिष्ठा के साथ गणेश जी पंडाल व घरों मे विराजित होंगे। यहां गणेश पूजा...